आज का राशिफल (22-02-2025): हनुमान जी के दर्शन पूजन से स्वास्थ्य में होगा सुधार
परिवार से सहयोग मिलेगी, रुका हुआ काम बनेगा, फॉरेन जाने का अवसर मिलेगा, लक्ष्मी नारायण स्तोत्र का पाठ करें, सफेद पुष्प से शिवार्चना करें।
परिवार से सहयोग मिलेगी, रुका हुआ काम बनेगा, फॉरेन जाने का अवसर मिलेगा, लक्ष्मी नारायण स्तोत्र का पाठ करें, सफेद पुष्प से शिवार्चना करें।
जातक न्याय संगत काम करें, नौकरी आदि में बाधा उत्पन्न करेगा, तिल डालकर जल में पीपल वृक्ष पर चढ़ाए।
जातक धर्म परायण होकर रहे, न्याय संगत काम करें, काले तिल डालकर जल में शिव पूजन करें।
सोचा हुआ काम बनेगा, सुख सम्पन्नता वैभव युक्त जीवन होगा, शिव पूजन करें, सफेद चंदन मिश्रित जल से अभिषेक करें।
जातक को भूमि संबंधी लाभ होगा, रुका हुआ काम बनेगा, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।
सूर्य – उत्तरायण, ऋतु – हेमंत, सूर्योदय काशी का 6 बजकर 34 मिनट पर, मास – फाल्गुन, मार्ग- शीर्ष, पक्ष – कृष्ण, तिथि – पंचमी रात्रि 4 बजकर 54 मिनट तक, दिन – सोमवार
प्लेटफॉर्म में बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण वहां सफोकेशन की स्थिति बन गई जिस वजह से कई लोग बेहोश हो गए।
15 फरवरी की शाम को एक बार आग लगने का हादसा हुआ। वहीं इस घटना के बाद सेक्टर 19 में अफरा तफरी मच गई।
छठे स्थान का मालिक सभी भाव में क्या फल देगा? जाने छठा भाव क्या है? पराशर ऋषि लिखते है छठा भाव रोग शत्रु रिसर्च संघर्ष विजय का होता है।
शासन प्रशासन का सहयोग रहेगा, टेक्निकल शिक्षा से प्रगति होगी, न्याय संगत काम करें, काले तिल से शिव का अभिषेक करें।