ISRO: नए साल पर देश को ISRO दे रहा बड़ी कामयाबी का तोहफा…
आपको बतादे कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग और सौर मिशन के सफल लॉन्च के बाद साल 2024 के पहले दिन पर यानि 1 जनवरी, 2024 की तारीख ISRO के लिए बेहद ही खास होने जा रही है। बताते चले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इस साल के पहले दिन दुनिया का दूसरा और देश का पहला ऐसा सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है, जो पल्सर, ब्लैक होल्स, आकाशगंगा, रेडिएशन आदि की स्टडी करेगा। इसका नाम एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) है। इस खास मौके को और भी खास बनाने से पहले 1 जनवरी को PSLV-C58 एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) मिशन और 10 अन्य पेलोड के लॉन्च से पहले, ISRO वैज्ञानिकों ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की।