UP B.Ed JEE 2025 Date: UP B.Ed JEE 2025 के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। बतादें कि राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी की रात 12 बजे से प्रारम्भ हो जाएंगे। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय तीसरी बार करने जा रहा है।
Read More: नितिन गडकरी ने दी यूपी को हवाई बस की सौगात, जमकर की योगी की तारीफ
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
UP B.Ed JEE 2025 के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी की रात 12 बजे से प्रारम्भ हो जाएंगी और आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च है। शुक्रवार (14 फरवरी) की शाम को कुलपति की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाएगा। आइये जानते है कहां और कैसे कर सकेंगे आवेदन…
Read More: CBSE बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, छात्राओं के लिए दिल्ली मेट्रो का बड़ा ऐलान
बतादें कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस के आवेदन की अंतिम तिथि 8 मार्च 2025 है, जबकि देर शुल्क के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है।

आज रात से खुलेंगे आवेदन
प्रदेश के सभी 22 विश्वविद्यालय व सम्बन्ध लगभग 2300 कालेज में संचालित दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय तीसरी बार करने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों के अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। 10 फरवरी से शुरू हुआ ड्राइ रन पूरा हो गया है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया की जाँच कर ली गयी है।
वहीं कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय 14 फरवरी की शाम को सीपीएमटी भवन में बैठक कर ऑनलाइन प्रक्रिया को हरी झंडी दिखाएंगे। वह सीपीएमटी भवन में बनाए गए सेण्टर की व्यवस्थाओं को भी परखेंगे। इस बैठक के कुछ ही घण्टे बाद 14 फरवरी को रात 12.01 बजे ऑनलाइन आवेदन भरे जाने लगेंगे। उत्तर प्रदेश शासन ने कुलसचिव विनय कुमार सिंह को राज्य नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है, जबकि प्रो. एसपी सिंह को राज्य को-ऑर्डिनेटर, प्रो. डीके भट्ट व प्रो. सौरभ श्रीवास्तव को राज्य को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।
जरूरी डेट
- आवेदन शुरू होने की डेट: 15 फरवरी 2025
- आवेदन की लास्ट डेट (बिना देर शुल्क के): 8 मार्च 2025
- आवेदन की लास्ट डेट (देर शुल्क के साथ): 15 मार्च 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की डेट (अनुमानित): 14 अप्रैल 2025
- परीक्षा की डेट: 20 अप्रैल 2025
- उम्मीदवारों को नीचे दिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को करना होगा पूरा
8 मार्च तक आवेदन करने पर फीस
- सामान्य/ओबीसी (उत्तर प्रदेश): 1,400 रुपये
- एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश): 700 रुपये
- सभी श्रेणियां (अन्य राज्य): 1,400 रुपये
- इसमें ई-चालान के साथ ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
9 मार्च से 15 मार्च तक लेट फीस के साथ आवेदन करने पर
- सामान्य/ओबीसी (उत्तर प्रदेश): 2,000 रुपये
- एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश): 1,000 रुपये
- सभी श्रेणियां (अन्य राज्य): 2,000 रुपये
ये लोग कर सकते है आवेदन
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार: ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट (साइंस, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज) में कम से कम 50% अंक होना चाहिए, जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो।
- बीई/बीटेक स्नातक: मैथ्स और साइंस में स्पेसिफिकेशन के साथ कम से कम 55% अंक होना चाहिए।
- एससी/एसटी उम्मीदवार: ग्रेजुएट/पोस्ट-ग्रेजुएशन या बीई/बीटेक में रेलीवेंट स्पेसिफिकेशन के साथ पास होना चाहिए।
- दृष्टिहीन उम्मीदवार: 5% अंक की छूट दी जाएगी।
- शिक्षा शास्त्री (संस्कृत में बीएड): तीन वर्षीय शास्त्री डिग्री या समकक्ष में कम से कम 50% अंक होना चाहिए।
- लास्ट डेट के उम्मीदवार: जो 2025 में अपनी योग्यता परीक्षा दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन काउंसलिंग से पहले पात्रता प्रमाण पत्र देना होगा।
ऐसे करें UP BEd JEE 2025 में आवेदन
- विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- UP BEd JEE 2025 सेक्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें और आवश्यक विवरण भरें
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें और लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फाइनल पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर सेव कर लें।

महत्वपूर्ण निर्देश
- बीएड के ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी को इण्डेक्स फिंगर को स्कैन करना अनिवार्य होगा।
- आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
- यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र में किसी भी गलती के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
- आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है।
- प्रत्येक आवेदन में यूनिक 15-अंकों का रजिस्ट्रेशन संख्या होगी।
- आवेदन की लास्ट डेट के बाद, उम्मीदवारों को विषय श्रेणी, जेंडर, वेटेज, भाषा प्राथमिकता, फोटो, हस्ताक्षर, और परीक्षा केंद्र से संबंधित त्रुटियों को सुधारने के लिए चार दिन का समय मिलेगा।
- साथ ही अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर का स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
- इसके साथ ही आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को अपने आवेदन के साथ प्रमाण-पत्र भी अपलोड करना होगा।
- उम्मीदवारों को वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना आवश्यक है, क्योंकि महत्वपूर्ण सूचनाएं इन्हीं चैनलों के माध्यम से भेजी जाएंगी।
- उम्मीदवारों को अपना पासवर्ड और OTP सुरक्षित रखना चाहिए ताकि उनका दुरुपयोग न हो सके।