Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है। वहीं सभी पार्टियां अपने-अपने वादों के साथ जनता के सामने उतर रही हैं। इसी बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाएं हैं। आपको बतादें कि आप ने आरोप पंजाब सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला आवास पर चुनाव आयोग की टीम के रेड पड़ने के बाद लगाया हैं।
केजरीवाल का बीजेपी पर गंभीर आरोप
आपको बतादें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित कपूरथला आवास पर चुनाव आयोग की टीम जांच करने पहुंची, इसके बाद आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी वाले खुलेआम सोने की चेन और जैकेट बांट रहे हैं। ये समझ नहीं आता कि पैसे तो खुलेआम बीजेपी के नेता बांट रहे हैं, चादरें और साड़ियां बांट रहे हैं। लेकिन रेड पंजाब के मुख्यमंत्री पर हो रही है…ये कहां का राज है। इसके आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा- “कहावत है कि रामचंद्र कह गये सिया से, ऐसा कलजुग आएगा, हंस चूगेगा दाना दुनका, कव्वा मोती खाएगा।”
जानें क्यों गई चुनाव आयोग टीम
वहीं सीएम भगवंत मान के यहां पड़ी रेड को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी का कहना है कि कैश डिस्ट्रीब्यूट की शिकायत के चुनाव आयोग की टीम यहां पहुंची। सी-विजिल ऐप पर कैश डिस्ट्रीब्यूशन की कंप्लेंट मिली थी कि यहां कैश बांटा जा रहा है। इलेक्शन कमीशन के अधिकारी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी कपूरथला हाउस के बाहर खड़े रहे। चुनाव आयोग की टीम द्वारा कपूरथला हाउस को सर्च करने की मांग की जा रही थी। बाद में उन्हें अंदर जाने की इजाजत मिली लेकिन दरवाजों पर ताले लटके रहने के चलते तलाशी नहीं ली जा सकी।
वहीं सी-विजिल ऐप पर मिली शिकायत के बाद कपूरथला हाउस पहुंचे निर्वाचन अधिकारी ओपी पांडे ने कहा- “हमें बताया गया कि हम यहां (कपूरथला हाउस) के आसपास की जांच कर सकते हैं। कमरों के दरवाजों पर ताले लगे थे…तलाशी नहीं ली जा सकी।”
भाजपा पर पंजाब सीएम का वार
वहीं रेड पड़ने को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा- ”चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बिना किसी वजह के रेड की जा रही है। बीजेपी वाले चुनाव आयोग को चुनौती देकर ट्वीट करके पैसे बांटते फिरते हैं, लेकिन इसे लेकर चुनाव आयोग आंखें बंद किए बैठा है। झूठे आरोप लगाकर रेड करने के लिए इन्हें सिर्फ आम आदमी पार्टी वाले ही नज़र आते हैं।” एक तरीके से दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है, जो बहुत ही निंदनीय है।
इसके साथ ही भगवंत माने ने सवाल पूछते हुए कहा- ”हमने देश का क्या बिगाड़ा है? कोई वकील था, कोई कलाकार था तो कोई मनीष सिसोदिया जैसे पत्रकार थे। हमें राजनीति में आने की क्या जरूरत थी अगर ये अच्छे निकल आते। इनकी करतूतों की वजह से तो हम आए हैं। हम सभी अपनी-अपनी जगह पर पैसे कमा रहे थे। हम अपने प्रोफेशन से कमा सकते थे लेकिन सामने देश को लूटता हुआ नहीं देख सकते थे।”
भगवंत मान ने आगे कहा- ”लोगों ने हमारा वेलकम किया। जब हम कह रहे थे कि देश में रिश्वतखोरी बंद करो, तो ये कहते थे कि ऐसे सड़कों पर कानून नहीं बनते हैं, लड़कर आइए, चुनकर आइए। इनको ये लगता था कि हमें चुनाव लड़ना नहीं आएगा, लोग हमें वोट नहीं डालेंगे। वक्त बहुत बड़ी चीज है। हम चुनकर आ गए और ये हार गए। भिखारियों के सर पर ताज टिका देता है ये वक्त, राजाओं से भीख मंगा देता है ये वक्त।”
आतिशी की बीजेपी को धमकी
इसके साथ ही दिल्ली सीएम आतिशी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शोयर करते हुए रेड की जानकारी दी इसके साथ ही उन्होंने लिखा- दिल्ली पुलिस @BhagwantMann जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुँच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुँच जाते हैं। वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!