प्रयागराज में बिजली का तार खींचते समय गिरा ब्रिज टॉवर, मचा हड़कंप

Prayagraj Bridge Tower: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ब्रिज टॉवर गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसके चपेट में आने से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 5 मजदूर घायल हो गए हैं, वहीं खबर तो यह भी सामने आ रही हैं इन 5 मजदूरों में तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रहीं हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

जानें हादसे की पूरी जानकारी

आपको इस हादसे को लेकर पूरी जानकारी देते हुए बता दें कि प्रयागराज में बिजली का तार खींचते समय ब्रिज टॉवर गिरा जिसमें 5 मजदूर घायल हो गए, वहीं जानकारी के मानें तो ब्रिज टावर के नीचे दबने से एक मजदूर का पैर कट गया है जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों का मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज जारी है। यह घटना प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

आखिर कैसे गिरा ब्रिज टॉवर

वहीं ब्रिज टॉवर गिरने को लेकर हादसे की पुष्टि करते हुए डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि घटना की पुष्टि की है, इस हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। वहां मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था, इसके बाद घटना में घायल मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

Read More: सचिन तेंदुलकर ने स्वीकार की मानद क्रिकेट की सदस्यता, MCC ने की घोषणा

गौरतलब है कि घटना तब हुई जब मशीन के जरिए ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था, उसी वक्त अचानक टॉवर गिर गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। मगर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी थी। जो घायल मजदूरों को अस्पताल ले गई थी। फिलहाल तीन गंभीर रूप से घायल मजदूरों की हालत अब स्थिर है।

Leave a Comment